पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं के शिड्यूल में बदलाव हुआ है। अब मोदी एक नवंबर को तीन सभाओं की जगह सिर्फ एक सभा बगहा में करेंगे। पूर्व में इस दिन मोदी छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे। जिसे स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही मोदी अब तीन नवंबर को दो सभाएं करेंगे।
पहली सभा सहरसा जिले में और दूसरी अररिया जिले के फारबिसगंज में करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने बताया कि तीन नवंबर को मोदी की तीन सभाएं प्रस्तावित थीं, लेकिन एक सभा स्थगित कर दी गई। बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम की सभाओं की शुरुआत 23 अक्टूबर से हुई थी। उक्त तिथि को मोदी ने सासाराम, भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था।
मोदी की जगह पर शाह संभाल सकते हैं र्मोचा
बिहार में दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होना है और एक नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे चरण के लिए गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दूसरी ओर एनडीए के बड़े नेता और स्टार प्रचारक एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। गुरुवार को पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।