पटना : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नए साल की शुरुआत से पहले फिक्स्ड डिपोजिट की दरों में बदलाव कर दिया है। कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट टर्म में नया इंटरेस्ट रेट 15 दिसंबर से लागू है। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को फ्रीज कर दिया है। घरेलू जमा के आधार पर 2 करोड़ रुपये से अधिक की उच्च मूल्य वाली जमाओं को 10 आधार अंकों तक बढ़ा दिया है।
बैंक के मुताबिक अब 7 दिन से 10 वर्ष के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.4% तक ब्याज दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेगा। इंटरेस्ट रेट 8 जनवरी से लागू हो जाएगा।
अवधि और इंटरेस्ट रेट
7 दिन से 45 दिन – 2.9%
46 दिन से 179 दिन- 3.9%
180 दिन से 210 दिन – 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5%
2 साल से 3 साल से कम – 5.1%
3 साल से 5 साल से कम – 5.3%
5 साल और 10 साल तक – 5.4%