लोयला हाई स्कूल के शम्स अली व संत जोसफ कान्वेंट की वंशिका ने जीता कुमुदिनी ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पीटीशन

किसी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को अनुपम रंग से कैनवास पर प्रदर्शित किया, तो किसी ने भारत के वीर सपूतों को कागज पर जीवंत कर दिया, तो किसी ने सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के बलिदान और संघर्ष को दर्शाया. मौका था कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट पटना द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वर्ग 3 से वर्ग 12 तक के बच्चों के लिए रविवार को आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग कम्पटीशन का.

प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबर्स राजकीय पीजी महविद्यालय बिसौली बदायूं के प्राचार्य डॉ अखिलेश्वर सिंह, रामनगर बीएड कॉलेज की डॉ संगीता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा तथा मधवापुर +2 कॉलेज की विभा कुमारी ने बच्चों की बनायी पेंटिंग्स का मूल्यांकन किया.

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों के ब्रश और रंगो के अनुपम तालमेल देख सभी ज्यूरी मेंबर्स बहुत प्रभावित हुए. डॉ अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जिससे कुछ न कह कर व् बहुत कुछ और बड़ा सन्देश दिया जा सकता है.
वहीं, पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि सारे बच्चों ने बहुत अच्छी पेंटिंग बनाई है। उनकी पेंटिंग देखकर बच्चों की सोच व देश के बारे में उनके अंदर की भावना भी दिखती है। कुमुदिनी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह प्रयास वाकई काबिलेतारिफ है। इस कोशिश से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को देखने का तो मौका मिलता ही है, साथ ही उनकी सोच और देश के प्रति उनका नजरिया भी परिलक्षित होता है। उधर, डॉ संगीता और श्रीमती विभा ने भी बच्चों के चित्रकारी की प्रशंसा की.
इस प्रतियोगिता में लोयला हाई स्कूल के वर्ग 7 के शम्स अली ने प्रथम स्थान पाया, वही वंशिका ने दूसरा, वसुंधरा ने तीसरा, स्नेहा ने चौथा तथा सोनाक्षी कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के आयोजक व ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा ने बताया की सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जल्द भेज दिया जायेगा और विजेताओं को उनका पुरस्कार ट्रस्ट कार्यालय बुला जल्द दे दिया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ट्रस्ट के अंकुर कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *