गांधी जयंती पर पेंटिंग के जरिए बच्चों ने बताया, बापू आज भी हमारी जरूरत

पटना : पटना के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट ने महात्मा गांधी जयंती और विश्व अहिंसा दिवस पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ट्रस्ट द्वारा संचालित कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर, श्री राम यातन सिंह मेमोरियल स्कूल मैहर अध्ययन कर रहे स्लम के बच्चों के साथ बिहार और अन्य राज्यों से लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। 21 बच्चों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया, जिसे प्रतियोगिता के जूरी सदस्यों ने जांचा-परखा और फिर अपने-अपने अंक बच्चों के कलाकृति को दिए। जूरी सदस्यों में IDFC फर्स्ट बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिषेक राज, वरिष्ठ पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा, IIT कानपुर के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग से प्रोफेसर डॉ. हेमंत वर्मा, पत्रकार अजित यादव, ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा जी मुख्य थे। ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी द्वारा महात्मा गांधी औरपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। इसके बाद ट्रस्ट के अन्य गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित बच्चों ने भी अपनी भावभीनी श्रदांजलि बापू और शास्त्री को दिया।

बच्चों ने अपनी कलाकृति से ” स्वच्छ भारत: समृद्ध भारत खुशहाल भारत ” का  दिया संदेश
ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता के पैनल में मौजूद पत्रकार संजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि आज के बच्चे भी गांधी की महत्ता समझते हैं, ये बड़ी बात है। बच्चों ने पेंटिंग के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि गांधी जी हर मायने में आज के समय की जरूरत है। उषा कुमारी ने कहा कि गांधीजी जैसा भारत बनाना चाहते थे, हम वैसा भारत बनाने में अब तक असमर्थ हुए है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी बापू के सपने को साकार कर सकती है, बस जरूरत है बापू के दिखाए हुए मार्ग पर पूरी लगन और सच्ची भावना से चलने का। बापू ने हमे बताया कि कैसे अहिंसा से बड़े-बड़े लड़ाई को भी जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों को शास्त्री के सच्चे देश प्रेम और उनकी त्याग की बातें भी समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों को बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *