पटना : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने वाला चीन फिर पशुओं के मांस का कारोबार करने में जुट गया है। चीन ने विमान से फ्रांस से करीब 3 हजार से ज्यादा सूअर मंगवाया है। इस साल एलेक्सी इस्किन के 747 कार्गो बोइंग विमानों से सुअरों का लाया गया है। बता दें चीन में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैलने के बाद सूअर बहुत कम हो गए थे। ऐसे में इनके मांस का व्यवसाय करने में परेशानी हो रही थी। इससे उभरने के लिए चीन ने फ्रांस से सूअरों को मंगवाया है। अपने देश में सूअर के मांस की काफी ज्यादा मांग को देखते हुए चीन ने इस साल के पहले चार महीनों में अमेरिका से 254,533 टन सूअर के मांस का आयात किया है।
सूअरों की डिलिवरी से विमान कंपनी ने कमाया बड़ा फायदा
फ्रांस से सुअरों को चीन लाने वाली विमान कंपनी एलेक्सी इस्किन ने कोरोना संकट में भी काफी फायदा कमाया है। चीन में सूअर की डिलिवरी करने के एवज में विमान कंपनी को करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है।