पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नाराजगी बढ़ गई है। चिराग ने जदयू की सीटों पर लोजपा उम्मीदवार उतराने की बात कह दी है। इसके पीछे का कारण हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बताए जा रहे हैं। चिराग पहले से ही नीतीश के कार्यकाल पर सवाल खड़े कर रहे थे और अब मांझी के एनडीए में शामिल होने से उनकी नाराजगी बढ़ गई। चिराग ने सात सितंबर को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत तमाम मुद्दों पर बात होगी। इधर, हम के एनडीए में शामिल होने के बाद पार्टी के दो बड़े नेताओं ने मांझी से किनारा कर लिया है।
119 सीटों पर चुनाव लड़ने का दिया निर्देश
लोजपा का कहना है कि जदयू अपनी सीटों में से हम को सीट देगी। मांझी को जदयू ने अपने स्तर से एनडीए में शामिल किया है तो सीट भी वो अपने हिस्से की दे। इधर, भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में लगी है। चिराग वरीय नेताओं को 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है।