चिराग पासवान के क्षेत्र में अंधविश्वास का डेरा, डायन बता नाबालिग दो लड़कियों को अर्धनग्न करके पीटा

पटना : सांसद चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र में शर्मनाक हरकत हुई है। जमुई जिले में डायन बताकर लोगों ने नाबालिग दो लड़कियों को अर्धनग्न करके पीटा। दोनों के बाल काट दिए। घटना सिमलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा की है। यहां 22 मई को पांच महीने के बच्चे की मौत के बाद उसके शव को नदी किनारे दफन किया। इसके बाद बच्चे की मौत का कारण पता करने लोग तांत्रिक के पास पहुंचे। तांत्रिक ने कहा कि बच्चे की मौत डायन द्वारा की गई है। तांत्रिक ने पीड़ित परिजनों को बताया कि बच्चे को जहां दफन किए हैं, उस जगह की निगरानी करें। वह डायन बच्चे की लाश को ले जाने आएगी। पीड़ित परिजनों ने तांत्रिक की बात पर भरोसा कर लिया और उस जगह की निगरानी करने लगे। सोमवार की देर रात दो किशोरी वहां शौच करने पहुंची तो उन लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया। फिर नाबालिग दोनों लड़कियों को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा और उसके बाल काट दिए। कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों किशोरियों को पकड़कर थाने ले गई। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बांका में 11 लाख रुपए की लूट
बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर में बालू कंपनी महादेव इनक्लेव के धर्मकांटा से अपराधियों ने 11 लाख रुपए की लूट की। हथियार के बल पर अपराधियों ने धर्मकांटा के पास फायरिंग की और फिर बमबाजी कर कैश काउंटर से 11 लाख रुपए लूट लिए। धर्मकांटा के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि हथियारबंद एक दर्जन अपराधियों ने सोमवार की रात 2 बजे घटना को अंजाम दिया है। धर्मकांटा पर सो रहे तीन अपराधियों के साथ उन लोगों ने मारपीट भी की। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

सीओ ने वैक्सीन लेने जा रहे युवक को बेरहमी से पीटा
बेगूसराय में सीओ की दबंगई देखने को मिली है। वैक्सीन लेने जा रहे युवक को सीओ ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार से शिकायत की है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां सीओ ने बेरहमी से युवक को पीटा है। लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की है। उस दौरान युवक बताता रहा कि वह वैक्सीन लेने जा रहा है, लेकिन सीओ ने उसकी एक नहीं सुनी और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तेघटा के वार्ड नंबर -21 नौखुटि मधुरापुर निवासी शंभू प्रसाद सिंह के बेटे शिवेंदू और उसके भाई रितिक कुमार ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा था। वैक्सीन लेने के लिए दोनों भाई फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक के पास पहुंचे, जहां उनकी पिटाई की गई।

छपरा में जमीन विवाद में हत्या
छपरा में जमीन विवाद में गोली मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा निवासी 65 वर्षीय मैनेजर महतो की हत्या से इलाके में दहशत है। पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मैनेजर महतो का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। ताड़ के पेड़ से फल गिरने पर गांव का एक लड़का उठाने चला गया तो हमारे पड़ोसी के चार बेटों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब मैनेजर महतो उस युवक को बचाने गए तो उन लोगों ने गोली मारकर मैनेजर की हत्या कर दी। जबकि सोनू और अनिल गंभीर रूप से जख्मी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का इलाज चल रहा था, जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *