पटना : फिल्मों में कास्टिंग काउच को लेकर समय-समय पर इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपनी आपबीती बताते रहते हैं। ताजा मामला एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह से जुड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कई बार असहज स्थितियों का सामना करना पड़ा। इंडस्ट्री बहुत ही बुरी है। लेकिन, मैंने कभी ऐसी चीजों पर हामी नहीं भरी। हां, मौके खोने का दुख होता है और बहुत बुरा भी लगता है। मैंने कई प्रोजेक्ट्स खोए हैं, लेकिन मैं इसके साथ ही खुश हूं। दरअसल, ये बातें एक्ट्रेस ने स्पॉट ब्वॉय से बातचीत में कही।
मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक मिले ऐसे लोग
चित्रांगदा सिंह ने कहा कि कास्टिंग काउच जैसी चीजों का मैं मॉडलिंग से ही सामना कर रही हूं। ऐसे लोग हर जगह मिलते हैं। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी पर दबाव नहीं बनाया जाता है। यहां सबको पर्याप्त स्थान और सम्मान है।