औरंगाबाद हादसा : पैदल चल-चलकर थक कर पटरी पर सो गए थे 15 मजदूर, ट्रेन से कटकर मौत

पटना : लॉकडाउन के कारण प्रवासियों का पैदल अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए प्रवासी रेलवे लाइन पर पैदल चलकर अपने घर लौटने के लिए निकल रहे हैं। इसमें शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। घटना महाराष्ट्र के बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास की है। घटना के संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है मालगाड़ी के लोको पायलट ने प्रवासी मजदूरों को देखकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

21 मजदूर एक साथ जा रहे थे मध्यप्रदेश
बताया जाता है कि घटना के शिकार हुए मजदूरों के समूह में 21 लोग थे। 15 लोग ट्रेन से कट गए। जो लोग हादसे के शिकार हुए हैं, वे पैदल चल-चलकर थक गए थे और पटरी पर सो गए थे। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मामले की जांच कराने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *