पटना : वेस्टइंडीज क्रिकेटर और रन मशीन नाम से मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने घर में कैद हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं। गेल ने #StayAtHomeChallenge नाम से चैंलेज दिया है। वायरल वीडियो में वह काले कपड़े बने हैं और कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगा रखा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर क्रिस गेल अक्सर छाये रहते हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया पुरानी गीत
हाथ न लगाईए, करिए इशारा दूर से ये हम नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कह रहे हैं। इस पुराने गीत को शेयर कर वीरेंद्र सहवाग लोगों से कोरोना से बचने की सलाह दे रहे हैं। सहवाग ने वीडियो शेयर कर लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है।