पटना : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के घर बिकने वाला है। चार अप्रैल को शेन वॉर्न के घर की नीलामी होगी। नीलामी के बाद वॉर्न को इस घर की करोड़ रुपए कीमत मिलने वाली है। बता दें कि क्रिकेटर का घर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है। जिसे वॉर्न ने एस्सेनडन फुटबॉल क्लब के मैथ्यू लॉयड से करीब 40 करोड़ रुपए में खरीदा था। अभी इस घर की नीलामी पर वॉर्न को 55 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि वॉर्न ने इस घर को 2018 में ही खरीदा था।
घर बचने के बाद सेंट किल्डा में खरीदेंगे अपार्टमेंट
चार अप्रैल को होने वाली नीलामी में घर के पैसे मिलने के बाद शेन वॉर्न सेंट किल्डा में एक अपार्टमेंट खरीदेंगे। उनके करीबियों के अनुसार यह अपार्टमेंट काफी लग्जरियस है। घर बेचने से पहले वॉर्न ने अपना कैप बेचा था। जिसकी उन्हें 4.92 करोड़ रुपए मिले थे।