पटना : दुनिया के सबसे पुराने और बड़े बिजनेस घराने में संपत्ति का विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद हिंदुजा समूह का है। मामला 84 हजार करोड़ रुपए का है। तीन भाइयों ने बड़े भाई के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है। दरअसल, 2014 के पत्र में कहा गया है कि एक भाई के पास जो भी दौलत है, वह सभी की है। इस पत्र पर चार भाइयों के सिग्नेचर हैं, लेकिन बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा (84 वर्षीय) और उनकी बेटी वीनू इस पत्र की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लंदन के कोर्ट में मंगलवार को केस की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि बाकी के तीन भाई गोपीचंद प्रकाश, अशोक ने लेटर का इस्तेमाल हिंदुजा बैंक पर अपना वर्चस्व बनाने के लिए किया। जबकि उस पर श्रीचंद हिंदुजा का पूरा हक है। बता दें कि इस घराने का 40 देशों में बिजनेस है। कंपनी 106 साल पुरानी है।
पत्र को वसीयत की तरह इस्तेमाल नहीं होगा
जज ने कहा कि श्रीचंद और उनकी बेटी वीनू चाहती हैं कि कोर्ट ये फैसला सुनाए कि जिस पत्र को आधार बनाकर उनके भाई संपत्ति लेना चाहते हैं, उस पत्र का कोई कानूनी प्रभाव नहीं होगा। उस पत्र को वसीयत की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।