कोरोना नहीं देखता धर्म, जाति का भेदभाव : केरल सीएम

पटना : कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरूकता प्रोग्राम चलाने के बावजूद लोग सतर्क नहीं दिख रहे हैं। खासतौर पर कोरोना वायरल को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं और लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बड़ा जबर्दस्त बात कही है। केरल सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस धर्म, जाति और देश का भेदभाव नहीं देखता है। अपने घर में रहें और एहतियात बरतें। पिनराई विजयन ने यह भी कहा कि आपकी लापरवाही दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मरीज केरल में ही मिली थी। हालांकि वह ठीक हो गई है। फिलहाल देश में ज्यादा संक्रमित राज्य में केरल दूसरे स्थान पर है। जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर।

ऐसी कोई स्टडी नहीं की गर्मियों में कोरोना खत्म हो जाएगा
केरल के सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है कि गर्मियों में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। जरूरी है कि सब लोग सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि आमलोगों की लापरवाही का ही नतीजा है कि यह बीमारी धीरे-धीरे गांवों तक पहुंच रही है। लगभग हर राज्य में दस्तक दे चुकी है। कोरोना से लड़ने का एक ही उपाय है सावधानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *