कोरोना : रेलवे कर्मियों की दरियादिली, 151 करोड़ रुपए दिए दान

पटना : देश में कोरोना पर जीत को लेकर जारी जंग के बीच रेलवे लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। रेलवे ने पहले ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाया और अब कर्मियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना वेतन दान दिया है। रेलवे के करीब 13 लाख कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन पीएम राहत कोष दिया है। इस हिसाब से करीब 151 करोड़ रुपए राहत कोष में जाएंगे। बता दें इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को खुद प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि कोई राहत कोष में दान कर सकता है। रेलवे से पहले सीबीएसई के कर्मियों ने भी 21 लाख रुपए दान दिए थे। इसिमें ग्रुप ए और ग्रुप बी-सी के कर्मचारी थे।

स्वास्थ्य सेवाओं के अलाव लोगों खाने व रहने की भी सरकार को करनी है व्यवस्था
बता दें कि पूरा देश लॉकडाउन होने के बाद लाखों लोग जहां-तहां फंसे हैं। उनके लिए न खाने की व्यव्स्था है और न रहने की। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार लगातार लोगों के खाने और रहने तक व्यवस्था में जुटी है। हालांकि बिहार और यूपी सीमा पर लाखों मजदूर दिल्ली से भूखे-प्यासे पैदल चलकर पहुंचे हैं। इधर, सरकार के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को भी दुरुस्त करना चुनौती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *