पटना : गोपालगंज जिले के चनावे मंडलकारा में एक साथ 86 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद जेल प्रशासन के साथ अन्य कैदियों में दहशत फैल गई है। सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, ट्रूनेट से 150 कैदियों के सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 86 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल हथुआ अस्पताल में बने डेडिकेटेड सेंटर में 49 कैदियों का इलाज चल रहा है। 32 कैदियों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है। जेल में कोरोना संक्रमितों की इतनी संख्या सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए। डॉ. शत्रुंजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और कैदियों का इलाज शुरू किया। थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि मंडल कारा के 300 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
सभी कैदियों को टीका लगाने की कोशिश
जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि जेल प्रशासन जल्द से जल्द सभी कैदियों को कोरोना का टीका लगवाने में लगा है। ताकि संक्रमण की आशंका कम हो। उन्होंने कहा कि अब जेल की साफ-सफाई पर और ध्यान दिया जा रहा। बता दें जिले के सदर प्रखंड और कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। सदर प्रखंड में 316 और कुचायकोट में 200 एक्टिव मरीज हैं। दूसरी ओर कटेया, थावे और विजयीपुर में सबसे कम मरीज हैं।
शादी के कुछ दिन बाद ही कोरोना से युवक की मौत
कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। इस बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं है, जिससे हर कोई बेहद दुखी हो रहा है। ऐसा ही घटना गोपालगंज जिले में हुई, जहां शादी के कुछ दिन बाद ही कोरोना से युवक की मौत हो गई। अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया। पूरे परिवार में मातम पसरा है। वहीं, घटना के बाद से कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद्रपुर गांव में दहशत फैल गई है। मरने वाला युवक शिक्षक था और हफ्ते भर पहले ही उसकी शादी हुई थी।