पटना। कोरोना का कहर देशभर में जारी है। बिहार में मंगलवार को कोरोना विस्फोट के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपनी क्राइसिस मैनेजेंट कमेटी की मीटिंग में बड़ा फैसला सुना दिया। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं, आठवीं तक के सभी स्कूल भी बंद रहेंगी। हालांकि उससे उपर से क्लास चलेंगे, पर पचास फीसदी उपस्थिति ही रहेगी। इधर, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं के पाॅजिटिव होने के बाद पटना में जदयू कार्यालय को भी सील कर दिया गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 893 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें 40 बच्चे शामिल हैं।
कोरोनावायरस संक्रमण के तीव्र गति से बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि सीएम ने अपने जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में स्पष्ट इशारा किया था कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने की चर्चा करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को बड़े स्तर पर अलर्ट रहना होगा। सीएम ने कहा कि अभी राज्य के अस्पतालों में दवा और आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की आज हुई बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा, जो रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा राज्य में सभी जिम मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है। आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे तक खुली रहेंगी। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी। क्लास 9, 10, 11 व 12 की क्लास तथा सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे।
कोरोना वायरस के मामलों में राजधानी पटना हाट स्पॉट बन गया है। मंगलवार दोपहर को आई रिपोर्ट में 522 नए लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2 से लेकर 17 साल के बीच के लगभग 40 बच्चे भी शामिल हैं। इसमें एक और डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में डॉक्टरों की छुट्टी 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।
पिछले छह दिनों के दौरान बिहार में कोरोना तेजी से फैला है। सिर्फ पटना में 565 कोरोना पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए, शाॅकिंग यह कि इसमें 40 बच्चे शामिल हैं। बीते 29 दिसंबर 2021 को कोरोना के 77 संक्रमित मरीज मिले थे। आगे 30 दिसंबर 2021 को मिले नए संक्रमितों की संख्या 132 थी। नए साल के पहले दिन एक जनवरी को फिर 281 नए मरीज मिले। दो जनवरी को तो कोरोना के 352 नए मामलों के साथ कोरोना का विस्फोट ही हो गया। तीन जनवरी को भी 344 नए मामले मिले। रविवार को मिले 352 नए मरीज बीते 18 जुलाई 2021 को मिले 347 संक्रमितों के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। सोमवार को मिले 344 नए मरीज भी 18 जुलाई के आंकड़े से महज एक ही कम है।
सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे। रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।