पटना : कोरोना मरीजों का इलाज करने में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के अब दो डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। जिसके एक डॉक्टर की जान भी चली गई है। इसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना के कारण मौत होने पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा केजरीवाल ने निजी कंपनियों के मालिकों और कर्मचारियों को पास दिए हैं। इस पास के बाद कंपनी मालिक अपने कार्यालय जा सकेंगे और कर्मचारियों के वेतन आदि का भुगतान कराएंगे।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 766 मरीज हैं। सभी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। इनमें 112 पॉजिटिव हैं। अन्य संदिग्ध हैं। दिल्ली से सटे नोएड में भी कोरोना मरीजों की संख्या दर्जन भर है।