पटना : कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला उत्तरप्रदेश में शुरू हो गया है। बुधवार को दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पहली मौत गोरखपुर में युवक की हुई। जबकि दूसरी मौत मेरठ में 72 साल के व्यक्ति की हुई। बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना के अब तक 103 मरीज मिले हैं। सबसे अधिक नोएड प्रभावित हैं। जहां अब तक 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके अलावा 261 संदिग्ध मरीजों की जांच चल रही है।
यूपी के किस इलाके में हैं कितने मरीज
उत्तरप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इसमें मेरठ- 19, आगरा -11, लखनऊ -9, गाजियाबाद-8, बरेली -6, पीलीभीत और बनारस में 2-2 मरीज मिले हैं। इन शहरों के अलावे मुरादाबाद, कानपुर, शामली, जौनपुर और बुलंदशहर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।