पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। हर तरह के आयोजनों पर रोक लगी है। आमलोग भी भी खुद को घर में कैद कर लिए हैं। ऐसे में अपनी और दूसरे की जिंदगी का ख्याल रखते हुए बिहार के बेगूसराय में दो बहनों का ऑनलाइन निगाह कराया गया। जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है। दरअसल, बलिया नगर पंचायत के वार्ड पां निवासी वली अहमद कुरैशी की दो बेटियों का निगाह मौलमी ने ऑनलाइन कराया। 25 मार्च को मदरसा दारउल उलूम जकरिया के सदर मुद्दसीर व मीरशिकार टोला मस्जिद के इमाम ने यह निकाह कराया है।
नालंदा और गया के हैं दूल्हें
बता दें बेगूसराय की दोनों बहनों का निगाह एक ही दिन दो अलग-अलग जिलों के लड़कों से हुआ है। एक युवती की शादी नालंदा के अगामा निवासी शमशेर कुरैशी से हुई है। जबकि दूसरी युवती की शादी गया जिले के अबगिला जगदीशपुर निवासी शहनवाज अख्ती कुरैशी से हुई है।