पटना :देश में कोरोना वायरस के अब तक 792 मामले आए हैं। जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेघर और भुखमरी के शिकार हो गए हैं। इन लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में माफी मांगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण हमें कई ऐसे निर्णय लेने पड़े, जिससे आप लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मैं आपकी परेशानी को समझता हूं, लेकिन कोरोना से जीतने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। मैं एक बार फिर आपको जो असुविधा हुई है, उसके लिए क्षमा मांगता हूं।
मोदी बोले, कुछ लोगों स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि लोग कानून को मानते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो इस स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ये लोग लॉकडाउन को नहीं मानेंगे तो कोरोना से बचना मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान मोदी ने कोरोना से लड़ने वाले नर्स, डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ा और उनको योद्धा बताया।