पटना : कोरोना वायरस को लेकर अभी सबसे बड़ी समस्या इसकी जांच को लेकर है। बिहार में इस वायरस की जांच को लेकर कोई लैब नहीं है। ऐसे में सूबे के तमाम अस्पताल इसके सैंपल को कोलकाता या फिर पुणे भेजते हैं, जहां रिपोर्ट मिलने और आने में कई दिन लग जाते हैं। इन सब परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की घोषणा की है। यह लैब भागलपुर के मायागंज अस्पताल में खुलेगा। मंत्री ने कहा कि भागलपुर में कोरोना वायरस की जांच सुविधा नहीं होने से इसकी रिपोर्ट मिलने में दो दिन से ज्यादा समय लग जाता है, इसलिए अब भागलपुर में टेस्टिंग लैब खोला जाएगा।
कई जिलों से लोग आते हैं इलाज कराने मायागंज
बता दें कि भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में भागलपुर के अलावा करीब 12 जिलों से लोग अपना इलाज कराने आते हैं। कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड कई शहरों से लोग यहां इलाज कराने आते हैं।
2020-03-29