पटना : सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर कोरोना संक्रमण का शहर बन चुका है। यहां के तमाम शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को कमिश्नर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इनसे पहले यहां के डीएम प्रणव कुमार वायरस की चपेट में आए। इन्होंने अपना प्रभार डीएम राजेश राजा को दिया। राजेश भी पॉजिटिव निकले। फिर डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए। डीएम प्रणव कुमार का फिलहाल पटना में इलाज चल रहा है। बता दें भागलपुर में गुरुवार को 55 नए मरीज मिले हैं। जिले में कुल पॉजिटिवों की संख्या 1449 हो गई है। बीते 16 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 22 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
राजधानी पटना में एक दिन में 400 से ज्यादा मरीज मिले
राजधानी पटना की स्थिति पहले से ही खराब है। यहां गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 419 मरीज मिले। इनमें पीएमसीएच के छह और आईजीआईएमस के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में सूबे में 568 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।