पटना : कोरोना वैक्सीन को लेकर हर दिन नए-नए दावे सामने आ रहे हैं। नया दावा रूसी विश्वविद्यालय ने किया है। इनका कहना है कि कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली गई है और इसका ह्यूमन ट्रायल भी सफल रहा है। विश्वविद्यालय ने कहा कि अगस्त से आमलोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने लगेगी। दरअसल, रूस की सेचेनोव विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि इन्होंने जो वैक्सीन बनाई है, उसका 38 लोगों पर ह्यूमन ट्रायल सफल रहा है। सारे ट्रायल गमलेई नेशनल रिसर्च सेंटर में पूरे किए गए हैं। रिसर्च सेंटर के हेड के मुताबिक 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच वैक्सीन सिविल सर्कुलेशन में आए जाएगी। फिर इसका बड़े पैमाने पर निजी कंपनियां प्रोडक्शन शुरू करेंगी।
दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन होगी
इंस्टीटयूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीटयूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बने टीके का परीक्षण शुरू किया था। अगर, यह वैक्सीन कामयाब रही तो यह दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन होगी।