पटना : देश के 13 राज्यों में कोरोना फैल चुका है। करीब 113 मरीज मिले हैं। इससे लोगों में इस वायरस को लेकर काफी भय बना है। दूसरी ओर भारत की पहली कोरोना मरीज ने इस महामारी (कोरोना) से संक्रमित होने से लेकर खुद के ठीक होने की कहानी बताई है। केरल के त्रिशूर निवासी छात्रा चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी, जहां कोरोना फैलने के बाद 24 जनवरी वह अपने घर आ गई। अगले दिन वह जब सोकर उठी तो उसके गले में थोड़ा कफ था और खड़ास भी, उसे लगा कि यह आम सर्दी-जुकाम है। फिर संक्रमित छात्रा ने मेडिकल टीम को इसकी जानकारी दी। मेडिकल टीम की राय पर वह घर में आइसोलेशन यानी एकांत में रहने लगी। बाद में फिर मेडिकल टीम एंबुलेंस लेकर आई और ब्लड टेस्ट लेकर उसे पुणे भेजा। दो दिन में रिपोर्ट आनी थी, अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट आ गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी। पर, छात्रा की रिपोर्ट नहीं आई।
30 जनवरी को पहली मरीज की हुई थी घोषणा
छात्रा ने बताया कि उसे उसकी रिपोर्ट नहीं बताई गई, लेकिन अगले दिन 30 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि चीन से आई मेडिकल की छात्रा का सैंपल पॉजिटिव मिला है। मुझे बाद में सरकारी घोषणा के माध्यम से जानकारी हुई कि मैं इस बीमारी से संक्रमित हूं।