पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण अब बेहद चिंताजनक हो गया है। शुक्रवार की दोपहर तक 182 मरीज मिले हैं। दोपहर 2 बजे तक 11 नए केस आए हैं। अगर, आंकड़ों पर गौर करें तो इस हफ्ते कोरोना का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। 20 अप्रैल से अब तक 86 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि पिछले नौ दिन में 116 मरीज सामने आए हैं। अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज गुरुवार को मिले। इस दिन 27 मरीज मिले। बिहार के 18 जिलों में वायरस दस्तक दे चुका है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक सबसे अधिक मरीज मुंगेर में मिले हैं। यहां 37 मरीज हैं। एक जमाती ने 90 प्रतिशत लोगों में संक्रमण फैलाया है। इसके बाद नालंदा में 34 पॉजिटिव केस आए हैं।
22 मार्च से 24 अप्रैल तक आंकड़ा जानें
बिहार में 22 मार्च को कोरोना का पहला केस आया। इसी दिन दो मरीज मिले। 24 मार्च को संख्या 4 हो गई। फिर 26 मार्च को पांच मरीज मिले और कुल पॉजिटिव 9 हुए। 28 मार्च को 11, 29 मार्च को 15, 31 मार्च को 21 पॉजिटिव संख्या हुई। अप्रैल में एक अप्रैल को तीन नए मरीज मिले और संख्या 24 हो गई। 2 अप्रैल को 29, तीन अप्रैल को 31, 5 अप्रैल को 32, 7 अप्रैल को 38, 8 अप्रैल को 43, 9 अप्रैल को 60, 11 अप्रैल को 64, 13 अप्रैल को 66, 15 अप्रैल को 72, 16 अप्रैल को 83, 17 अप्रैल को 85, 19 अप्रैल को 96, 20 अप्रैल को 113, 21 अप्रैल को 126, 22 अप्रैल को 143, 23 अप्रैल को 170 मरीज हो गए।