पटना : तब्लीगी जमातियों से कोरोना का संक्रमण चेन बढ़ता ही जा रहा है। अब कानपुर में जमातियों के संपर्क में आने से मदरसा के 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है। जिले में शुक्रवार को 50 सैंपलों की जांच में 13 पॉजिटिव केस आए। सभी नए मरीज कुली बाजार निवासी हैं। बता दें कि इस इलाके में पूर्व में 30 संक्रमित मिल चुके हैं और यह क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में कुल 1551 मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में 100 नए मरीज मिले। जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है।
मध्यप्रदेश की स्थिति चिंताजनक
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर इंदौर में। सूबे में अब तक 1787 मरीज मिले हैं। इनमें 1491 एक्टिव हैं। 205 मरीज ठीक हुए और 51 संक्रमित की मौत हो चुकी है। इधर, भोपाल में श्यामला हिल्स थाने के पुलिसकर्मी की डेढ़ साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। जबकि पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आज आनी है।