पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 7178 हो गई है। शुक्रवार को 138 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार औरंगाबाद में 1, बांका में 7, बेगूसराय में 4, भागलपुर में 3, बक्सर में 35, दरभंगा में 14, गोपालगंज में 7, जहानाबाद में 7, कैमूर में 1, किशनगंज में 1, नालंदा में 3, नवादा में 7, पटना में 13, पूर्णिया 1, समस्तीपुर में 10, सारण में 17, शेखपुरा में 2, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 3 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को सूबे में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक छह मौतें हुईं। पटना एम्स में तीन, पीएमसीएच में एक और एनएमसीएच में दो मरीजों ने दम तोड़ा। अब तक कुल 49 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात है कि अब तक कोरोना संक्रमित 098 लोग ठीक भी हुए हैं। विभाग के मुताबिक 19 जून की शाम 4 बजे तक सूबे में 1 लाख 45 हजार 562 सैंपलों की जांच हुई है।
राजधानी पटना में फिर बढ़ा खतरा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की दोपहर जारी रिपोर्ट में राजधानी पटना में 13 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में नौबतपुर 11, पुनपुन में 1 और पटना सदर में एक मरीज मिला है। जबकि गुरुवार को भी पटना में 25 नए मरीज मिले थे। इनमें नौबतपुर में 12, बाढ़ में 6, पटना सिटी में 4, गर्दनीबाग और जगनपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं।