पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 1385 नए मरीज गुरुवार को मिले। इस हफ्ते लगातार एक हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों में अरवल-15, औरंगाबाद-2, बांका-15, बेगूसराय-36, भागलपुर-55, भोजपुर-55, बक्सर-22, दरभंगा-22, पूर्वी चंपारण-37, गया-42, गोपालगंज-18, जमुई-59, जहानाबाद-23, कैमूर-7, कटिहार-8, खगड़िया-21, किशनगंज-14, लखीसराय-45, मधेपुरा-14, मुंगेर-33, मुजफ्फरपुर-68, नालंदा-93, नवादा-15, पटना-378, पूर्णिया-24, रोहतास-6, सहरसा-7, समस्तीपुर-31, सारण-38, शेखपुरा-15, शिवहर-5, सीवान-63, सुपौल-16, वैशाली-30, पश्चिमी चंपारण-53 नए मरीज मिले हैं।
भाजपा एमएलसी भी पॉजिटिव
भाजपा के एक और नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मधुबनी के एमएलसी सुमन महासेठ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेता होम क्वारेंटाइन हैं। अब मधुबनी में कुल मरीजों की संख्या 638 हो गई है। जिले में सप्ताह की शुरुआत में 83 नए मरीज मिले हैं।