पटना : उत्तरप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। यूपी सरकार ने बुधवार की रात 12 बजे 15 जिलों को 13 अप्रैल तक सील कर दिया है। इस दौरान लोगों को सब्जी मंडी और किराना दुकान जाने पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में लोगों को घर तक जरूरी के सामान होम डिलीवरी होगी। जिन जिलों को सील किया गया है, उनमें- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर शामिल हैं। बता दें कि बुधवार को आगरा में कोरोना से संक्रमित 76 साल की एक महिला की जान चली गई। बताया जाता है कि महिला का पोता नीदरलैंड से आया था, उससे ही वृद्धा संक्रमित हो गई थी। जबकि इस दिन तीन और पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 68 हो गई है।
यूपी में 348 लोग हुए हैं संक्रमित, 27 हो चुकेहैं ठीक
बता दें कि उत्तरप्रदेश में कोरोना मरीजों की लगातार जांच हो रही है। मंगलवार को करीब 296 लोगों का सैंपल जांच के लिए आया, जिसमें दो लोग पॉजिटिव मिले। सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या 348 है। इसमें तब्लीगी जमात के 193 लोग हैं। जबकि 27 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घर चले गए हैं।