पटना : राजधानी पटना में आम लोगों की लापरवाही से फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। रविवार को एक ही अपार्टमेंट के सात लोग समेत 23 नए पॉजिटिव मिले। एजी कॉलोनी में शादी समारोह में किसी ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया। इस वजह से एक ही अपार्टमेंट के सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक सात साल का बच्चा और बच्ची भी हैं। इनके माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं। सूबे में मिले 23 नए कोरोना मरीजों में पटना में सबसे अधिक 13, सीतामढ़ी में 3, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में 2-2, दरभंगा और वैशाली में 1-1 और अन्य राज्यों से आए एक संक्रमित की पहचान की गई। शेष 32 जिलों में कोरोना के भी नए संक्रमित नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सभी जिलों में कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि शादी-विवाह और भीड़ में लोगों द्वारा कोरोना मानकों का पालन नहीं करना ही भारी पड़ रहा है। एजी कॉलोनी के लोग इसके ताजा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ की सफाई का पालन ही संक्रमण से बचाव है। कोरोना गया नहीं है। कहा कि वैसे नए संक्रमितों में बहुत गंभीर प्रभाव नहीं दिख रहा है। हां, कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। तभी कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।