पटना : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रणब ने ट्वीट किया- मैं किसी काम से अस्पताल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें। बता दें पूर्व राष्ट्रपति से पहले गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 62064 नए मरीज मिले हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख 15 हजार 075 हो गई है। अब तक 44 हजार 386 मरीजों की जान जा चुकी है।
बिहार में कुल 82741 केस
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 82741 हो गई है। सूबे में सोमवार को 3021 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना – 402, बेगूसराय-171, बक्सर-169, पूर्वी चंपारण-141, मुजफ्फरपुर-114, समस्तीपुर-116, सारण-113, वैशाली-149, पश्चिमी चंपारण-108 नए मरीज मिले हैं। झारखंड में बीते 24 घंटे में 10 मरीज की जान चली गई। अब तक 178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 629 नए मरीज मिले। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 18255 हो गई है।