Covid-19: बिहार में 32 डॉक्टरों ने गंवाई जान, एम्स में दो मरीजों की मौत

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ है। राजधानी पटना स्थित एम्स में रविवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के नोडल ऑफिसर के मुताबिक पटना सिटी के आलमगंज निवासी 70 वर्षीय नीरा प्रसाद और सीवान के 65 वर्षीय बलिराम गिरी ने दम तोड़ दिया। वहीं 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें पटना, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, अररिया, सुपौल के लोग हैं। हालांक यहां से 12 मरीज स्वस्थ होकर घर गए।

बता दें बीते एक सप्ताह से पटना में लगातार 200 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जबकि अब तक कोरोना से 32 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। सितंबर तक 27 डॉक्टरों की जान गई थी। हाल में 29 अक्टूबर को पटना के रूबन मेमोरियल अस्पताल में कटिहार के डॉ. अरुण कुमार की मौत हो गई। सूबे में 28 जून को कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत वैशाली के अविनाश कुमार की हुई थी। 13 जुलाई को गया के डॉ. अश्विनी नंद कुल्यियार और 14 जुलाई को पटना एम्स में पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एनके सिंह की मौत हो गई। 24 जुलाई को पटना के डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और 22 जुलाई का पटना एम्स में समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. रती रमण झा की मौत हो गई। 29 सितंबर को पटना एम्स में डॉ. उमेश्वर प्रसाद की मौत हो गई।

रविवार को सूबे में मिले 777 मरीज
सूबे में रविवार को 777 मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक करीब 250 मरीज राजधानी पटना में मिले। जानकारों के अनुसार लोग कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही बरतने लगे हैं। यही कारण है कि मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना छोड़ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *