पटना : बिहार में कोरोना मरीजों का संक्रमण 72 हजार पहुंच गया है। शुक्रवार को 3646 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही सूबे में संक्रमितों की संख्या 71794 हो गई। नए मरीजों में औरंगाबाद-47, बांका-128, बेगूसराय-96, भागलपुर-124, भोजपुर-75, नालंदा-163, बक्सर-88, दरभंगा-41, पूर्वी चंपारण-188, गया-87, गोपालगंज-90, जमुई-32, जहानाबाद-53, कैमूर-15, कटिहार-211, खगड़िया-40, किशनगंज-23, लखीसराय-48, मधेपुरा-87, मधुबनी-87, मुंगेर-58, मुजफ्फरपुर-109, नवादा-42, पटना-568, पूर्णिया-104, रोहतास-114, सहरसा-81, समस्तीपुर-105, सारण-75, शेखपुरा-86, शिवहर-20, सीतामढ़ी-113, सीवान-60, सुपौल-75, वैशाली-125, पश्चिम चंपारण-118 नए मरीज मिले हैं। जबकि 388 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में अब तक 43820 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
झारखंड में 626 नए मरीज मिले, 3 की गई जान
झारखंड में भी कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में यहां 626 नए मरीज मिले। सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 15756 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 145 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 9017 एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज जारी है। जबकि 6594 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। नए मरीजों में बोकारो-12, देवघर-35, धनबाद-7, पूर्वी सिंहभूम-95, गढ़वा-9, गोड्डा-14, गुमला-5, हजारीबाग-20, जामताड़ा-3, खूंटी-31, कोडरमा-2, लातेहार-35, लोहरदगा-7, पलामू-30, रामगढ़-13, रांची-267, साहिबगंज-5, सरायकेला-28, सिमडेगा-6 नए मरीज मिले हैं।