सुशांत केस : बिहार पुलिस की जांच में स्पष्ट, पैसे हड़पने के लिए रिया ने किया सबकुछ

पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर बिहार पुलिस लौट चुकी है। बिहार सरकार ने जांच की सारी डिटेल सुप्रीम कोर्ट को भी उपलब्ध करा दी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में बताया कि एक गहरी साजिश के तहत रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर उसे अपने घर ले गईं। रिया ने सुशांत को दवाओं का ओवरडोज देना शुरू किया। हलफनामे में यह भी बताया गया कि मुंबई पुलिस के असहयोग के बावजूद जांच में कई सुराग मिले हैं। अगर, मामले की सीबीआई जांच करेगी तो कई अहम बातों का खुलासा होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस ट्रांसफर होने के बाद सभी पक्षों से तीन दिनों में जवाब मांगा था।

रिया की लगातार बढ़ रही मुश्किलें
सुशांत सिंह राजपूत केस में मनी लॉड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को ईडी ऑफिस पहुंची। यहां रिया ने ईडी से अपने बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक टालने का अनुरोध किया, जिसे ईडी ने खारिज कर दिया। इससे पहले रिया ने सुप्रीम कोर्ट से मुंबई पुलिस से केस की जांच कराने की मांग की थी। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *