पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार को 9618 हो गई। इस दिन सूबे में कोरोना के सबसे ज्यादा 394 मरीज सामने आए। इनमें राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में भी 86 नए केस मिले हैं। जबकि राजधानी में कुल 102 मरीज पाए गए। बता दें पालीगंज में एक शादी समारोह में करीब 375 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 108 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पालीगंज के डीहपानी गांव के इंजीनियर अनिल के शादी समारोह में सभी लोग शामिल हुए थे। इंजीनियर अनिल गुरुग्राम से अपने गांव आया था और 15 जून को उसकी बारात नौबतपुर गई थी। 17 जून को अनिल की मौत हो गई थी। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 698 हो गई है। इधर, रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकले मंत्री विनोद सिंह की बेटी और निजी सचिव भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा पटना का दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में संक्रमण फैला है। यहां एक दुकानदार पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद मंडी को अगले तीन दिनों के लिए बंद किया गया है।
सैंपलों की जांच बढ़ेगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सीएम ने निर्देश दिया कि हर दिन कोरोना के 15 हजार सैंपलों की जांच की जाए। फिलहाल हर दिन 10 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। साथ ही सीएम ने एक बार फिर जनता से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की सलाह दी।