Covid-19:पटना में 7 दिनों में 40 मरीजों की मौत, हर दिन आ रहे 200 से ज्यादा केस

पटना : राजधानी पटना में पिछले सात दिनों में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। वायरस से संक्रमित 40 लोगों की जान चली गई है। हर दिन 200 से ज्यादा मरीज भी मिल रहे हैं। पटना में कुल मरीजों की संख्या 30590 पहुंच गई है। सोमवार को भी पटना एम्स में मुजफ्फरपुरी निवासी मो. इदरीश की मौत हो गई। जबकि जिले में 217 नए मरीज मिले। हालांकि एनएमसीएच से दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहां फिलहाल 17 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि पटना एम्स में 198 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, सूबे में बीते 24 घंटों में 732 नए मरीज मिले हैं।

राज्य और पटना में एक हफ्ते के मरीजों का आंकड़ा
6 अक्टूबर—————925———–297
7 अक्टूबर—————927————269
8 अक्टूबर—————929————303
9 अक्टूबर—————934————-213
10अक्टूबर————–944————–280
11अक्टूबर————–946————–297
12 अक्टूबर————-732—————217

पीएमसीएच के 4 कर्मी समेत 17 पॉजिटिव मिले
पीएमसीएच के चार कर्मचारियों समेत 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। उधर, पटना एम्स में 18 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने लोगों द्वारा बड़े स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है, यही कारण है कि पटना में दोबारा संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। लोगों का हर हाल में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *