पटना : बिहार के 26 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। इन संक्रमित जिलों में राजधानी पटना समेत पांच जिले रोड जोन में हैं। यानी यहां कोरोना का संक्रमण काफी ज्यादा है। रेड जोन वाले जिलों में पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया है। जबकि 20 जिले ऑरेंज जोन में हैं। मतलब, संक्रमितों की संख्या इन जिलों में भी अच्छी-खासी है। जबकि 13 जिले ग्रीन जोन में हैं। ये वायरस से कम प्रभावित हैं या यहां मरीजों की संख्या फिलहाल शून्य है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जंग जीतने और लॉकडाउन में ढील देने के लिए देश को तीन जोन में बांटा है। ये तीन जोन हैं- रेड, ऑरेंज और ग्रीन। इसके तहत ही बिहार में भी कोरोना से लड़ने की तैयारी चल रही है। रेड जोन में प्राथमिकता के आधार पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है, ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके।
आज नालंदा में मिला एक और मरीज
नालंदा जिले में शुक्रवार की सुबह एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। 30 साल का पुरुष पॉजिटिव मिला है, जो करमुबेघा का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसकी ट्रेवल हिस्ट्री कानपुर की है। यह हाल में कानपुर से अपने गांव आया है। सूबे में संक्रमितों की संख्या 426 पहुंच गई है।