पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण पटना में फिर बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमित पांच लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। पटना एम्स में भर्ती चार संक्रमितों और एनएमसीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, 265 नए मरीज मिले हैं।
पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना के रूपसपुर में रहने वाले 76 वर्षीय तारकेश्वर सिंह, 45 वर्षीय रंजन कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण के 49 वर्षीय संजय सिंह और खगौल के 28 वर्षीय राज आनंद की मौत हो गई। इधर, एनएमसीएच में भर्ती जहानाबाद के घोसी निवासी 85 वर्षीय बकुनाथ सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, पटना एम्स से 20 लोग स्वस्थ होकर घर गए। पीएमसीएच से भी दो मरीज डिस्चार्ज हुए।
पटना में अब तक 263 लोगों की मौत
पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना के 10 नए केस आए। नए मरीजों में पटना, भागलपुर, सहरसा, बाढ़, सुपौल के रहने वाले लोग हैं। जबकि पीएमसीएच में 208 सैंपलों की जांच में 12 नए मरीज मिले। गुरुवार को 265 नए मरीज मिले। वहीं जिले में कुल 263 मरीजों की मौत हो चुकी है।