पटना : बिहार में कोरोना को छह और लोग मात दे चुके हैं। मंगलवार को पटना के एनएमसीएच से सभी मरीज डिस्चार्ज हुए। सूबे में अब तक 142 मरीज जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। हालांकि डिस्चार्ज हुए छह मरीज 16 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। इधर, संक्रमितों की संख्या 529 पहुंच गई है। राजधानी पटना में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन है। पटना का खाजपुरा, मानसरोवर अपार्टमेंट रूपसपुर, आदर्श कॉलोनी पटेल नगर, नगर पर्षद फुलवारी, शंभूकुंडा नौबतपुर, सुल्तानगंज, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, चाणक्यपुरी मछली गली बाजार, अशोक टावर मछली गली बाजार, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, बेली रोग बीपीएससी के पास, फुलवारी का बिड़ला कॉलोनी, पालीगंज, मीठापुर कंटेनमेंट जोन हैं।
जिलावार जानें कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में आधा दर्जन ऐसे जिले हैं, जहां छह या उससे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं। सीवान-7, जहानाबाद-1, गया-3, मुंगेर-2, लखीसराय-4, भोजपुर-7, भागलपुर-5, सारण-3, नालंदा-1, रोहतास-6, वैशाली-1, गोपालगंज-3, बक्सर-1, बेगूसराय-5, मधेपुरा-1, सीतामढ़ी-1, अरवल-4, पूर्वी चंपारण-2, औरंगाबाद-2, बांका-1, कैमूर-4, पूर्णिया-1, मधुबनी-4 और दरभंगा में 2 कंटेनमेंट जोन है।