पटना : बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं। मंगलवार की शाम छह पॉजिटिव केस मिले। इनमें छह महीने की बच्ची, दो साल और चार साल के बच्चे शामिल हैं। कटिहार में चार मरीज मिले हैं, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। कैमूर में दो साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। सूबे में संक्रमितों की संख्या 535 हो गई है। बता दें कि कटिहार में कोरोना का पहला केस एक मई को सामने आया था। इस दिन जिले में दो मरीज मिले थे। कुरसेला और रतनपुर में संक्रमित मिले थे।
कटिहार के क्वारेंटाइन सेंटर से पांच प्रवासी भाग गए थे
कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के ऋषि भवन क्वारेंटाइन सेंटर से सोमवार को पांच प्रवासी भाग गए थे। इन पांचों ने पहले क्वारेंटाइन सेंटर को ताला तोड़ा और फिर सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर अपने-अपने घर भाग गए थे।