पटना : बिहार में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले। इस दिन 81 नए केस आए। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 830 हो गई है। देर शाम आई रिपोर्ट में 29 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक संक्रमित पश्चिमी चंपारण के 14 लोग हैं। राजधानी पटना में छह नए संक्रमित मिले। सभी खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 के हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में तीन, भोजपुर में एक, अरवल में एक, औरंगाबाद में दो, मधुबनी और कटिहार में एक-एक नए मरीज मिले हैं। सभी 29 मरीज पुरुष हैं। नए मरीजों में 19 साल के युवक से लेकर 50 साल तक के पुरुष हैं।
प्रदेश में आठ और हुए स्वस्थ, कुल 386
प्रदेश में कोरोना से संक्रमित आठ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 386 लोग इस वायरस से जंग जीत चुके हैं। इधर, मंगलवार को रोहतास और पश्चिमी चंपारण में कोरोना मरीजों में काफी वृद्धि हुई है।