पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है। बिहार चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का टूटना और ठंड के आते ही मरीजों में हर दिन इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सूबे में 865 मरीज मिले हैं। सोमवार को जारी अपडेट में राजधानी पटना में सबसे अधिक 432 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 23 हजार 477 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में आठ संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक 1144 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 7596 है। करीब 2 लाख 14 हजार 736 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य की रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत है।
किस जिले में कितने नए मरीज मिले
अररिया-5, अरवल-3, औरंगाबाद-5, बांका-8, बेगूसराय-68, भागलपुर-11, भोजपुर-2, बक्सर-3, दरभंगा-3, पूर्वी चंपारण-4, गया-8, गोपालगंज-11, जमुई-6, जहानाबाद-7, कैमूर-9, कटिहार-5, खगड़िया-5, किशनगंज-9, लखीसराय-5, मधेपुरा-12, मधुबनी-17, मुंगेर-10, मुजफ्फरपुर-110, नालंदा-13, नवादा-18, पटना- 432, पूर्णिया-10, रोहतास-4, सहरसा-1, समस्तीपुर-4, सारण-3, शेखपुरा-8, सीतामढ़ी-1, सीवान-13, सुपौल-13, वैशाली-4, पश्चिमी चंपारण-12 नए मरीज मिले हैं।