पटना : बिहार में फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को ओमिक्रॉन का भी एक संक्रमित मिल गया। देश में 23वां राज्य बिहार है, जहां ओमिक्रॉन का केस मिला है। विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में जिस रफ्तार से हर दिन नए पॉजिटिव मिल रहे हैं, ऐसे में जनवरी में संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। 15 जनवरी तक हर दिन 3 हजार पॉजिटिव केस सामने आएंगे। विशेषज्ञ के मुताबिक बिहार में कोरोना मार्च में अपने पीक पर होगा। इस कारण हालात फिर बेकाबू हो सकते हैं। इसको लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए बेड, ऑक्सीजन और दवा की व्यवस्था की जा रही है। लोगों से अपील है कि सभी कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करें।
एक दिन पहले 132 नए मरीज मिले
गुरुवार को सूबे में कोरोना के 132 नए मरीज मिले हैं। इतने मरीज 159 दिन बाद मिले हैं। इससे स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ी हुई है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा लोग पटना के हैं। दूसरे नंबर पर गया है। पटना में 60 और गया में 46 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 2020 में भी कोरोना मार्च में ही पीक पर था। फिर 2021 में कोरोना मार्च में ही पीक पर आया था। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर बढ़ गई है। अब कोरोना 1.6 की गुना तेजी से फैल रहा है।
जिलों में शुरू हुई कोविड अस्पतालों की तैयार
सूबे के सभी जिलों में एक बार फिर कोविड अस्पतालों में व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गई है। डेडीकेटेड बेड, डेडीकेटेड वार्ड और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।