पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर कई राज्यों में कोर्ट बंद कर दिए गए हैं या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आरोपियों की पेशी हो रही है। लेकिन, लुधियाना में कोर्ट खुला था और जज साहब के सामने दो चोरों की पेशी की गई। इसमें एक चोर को कोरोना था, जिसके बाद जज मोनिका सिंह और सात पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। कोरोना संक्रमित चोर के संपर्क में आने से इन सब में कोरोना के संक्रमण की आशंका है। वहीं, पेशी के लिए आया दूसरा चोर वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि भागे चोर की तलाश की जा रही है। वह भी कोरोना संक्रमित है, इसलिए उसका पकड़ा जाना और भी जरूरी है। लुधियाना पुलिस के अनुसार दोनों चोर चेन स्निचिंग में पकड़े गए थे।
कोर्ट में खांसना शुरू किया तो जज को हुआ शक
लुधियाना पुलिस ने जब कोर्ट में दोनों चोरों को पेश किया तो ये दोनों लगातार खांसे जा रहे थे। इस पर जज मोनिका सिंह ने दोनों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। जांच कराने से पहले एक चोर भाग निकला। जबकि दूसरे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जज समेत सभी संबंधित पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं।