पटना : वैश्विक महामारी (कोरोना) की चपेट में पूरी दुनिया है। कोरोना की चपेट में दुनिया में अब तक एक दर्जन से अधिक सेलिब्रिटी आ चुके हैं। इस सूची में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भी नाम जुड़ गया है। प्रधानमंत्री बोरिस के साथ उनके स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक को भी कोरोना हो गया है। इन दोनों से पहले ब्रिटेन शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स को कोरोना पॉजिटिव हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को कोरोना होने की जानकारी फैलने के बाद उनके शुभचिंतकों का लगातार ट्विटर पर मैसेज आने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बोरिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मोदी ने लिखा है- बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार कर लेंगे।
ब्रिटेन में करीब 10 हजार लोग इस महामारी की चपेट में
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना काफी ज्यादा फैल गया है। यहां करीब 10 हजार लोग इस वायरस की चपेट में हैं। जबकि 463 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।