पटना : बिहार के अलग-अलग जिलों में डीएम के आदेश के बाद फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। एक-दो जिलों में गुरुवार से लॉकडाउन लग चुका है। कारण- कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड। पिछले एक-दो हफ्तों में सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है। करीब 14 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। अधिकांश मरीजों में संक्रमण को सोर्स नहीं पता चल रहा है। आईजीआईएमएस के कम्यूनिटी मेडिसिन के हेड डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह तो होना ही था। पटना में कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है। दुकान बाजार खुले तो हर जगह भीड़ लग गई। कौन मरीज किससे बीमार हो रहा है या हो गया इसका पता नहीं चल रहा। सोर्स का पता नहीं चलने का मतलब है कि हालात ठीक नहीं हैं।
चार बड़े शहरों में 7 दिनों में मिले 471 नए मरीज
सूबे के चार बड़े शहरों में कोरोना का संक्रमण काफी बढ़ा गया है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर में एक जुलाई से सात जुलाई के बीच 471 नए मरीज मिले हैं। भागलपुर में एक जुलाई को 555 मरीज थे, जो सात जुलाई को 721 हो गई। दरभंगा में एक जुलाई को 295 केस थे। सात जुलाई को 360 पहुंच गया। इसी तरह अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण में इजाफा हुआ है।