पटना : बिहार में कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या 60 है। इस आंकड़े से बिहारवासी पहले से ही दहशत हैं। ऐसे में बिहार में कोरोना (Corona) फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। यह साजिश पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में रची गई है। इसके लिए नेपाल (Nepal) से 40-50 कोरोना (Corona) संदिग्धों को भारत सीमा में भेजा गया है। बता दें कि नेपाल (Nepal) सीमा से सटे बेतिया जिले के डीएम कुंदन कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर एसएसबी, बेतिया एसपी और बेतिया एसडीओ को अलर्ट किया है। ताकि नेपाल (Nepal) की सीमा पर सख्ती बरती जा सके। डीएम ने 6 अप्रैल को पत्र जारी किया है, जिसके बाद पूरे महकमे में खलबली मच गई है। इससे पहले बिहार में विदेश से आए लोगों के कारण कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ा है। सीवान को कोरोना का हॉट स्पॉट बनने का भी कारण ओमान से अपने गांव आया युवक बना। जिसके संक्रमण से करीब दो दर्जन लोगों को कोरोना हुआ।
गृह सचिव बोले- संदिग्ध घुसे नहीं हैं, घुसने की फिराक में हैं
बेतिया डीएम द्वारा पत्र जारी कर बिहार में कोरोना (Corona) फैलाने की साजिश को लेकर अलर्ट किए जाने पर गृह सचिव अमीर सुबानी ने कहा कि सूचना के अनुसार अभी संदिग्ध घुसे नहीं हैं, घुसने की फिराक में हैं। हमने गृह मंत्रालय को मामले की जानकारी दे दी है। साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। हमारे अधिकारी मामले में हर स्तर पर जांच कर रहे हैं। बता दें कि यह पहला मामला है, जब कोरोना (Corona) फैलाने की साजिश का उजागर हुआ है। इससे पहले लोगों की जागरुकता के अभाव में और अड़ियल रवैये के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ा है।