पटना : बिहार के छपरा जिले में शुक्रवार को कोरोना का मरीज मिला। यह ब्रिटेन से अपने घर आया है। जिले के इसुआरपुर में युवक रहता है। इसके परिवार के 15 अन्य सदस्यों की भी जांच की गई और सैंपल पटना भेजा गया है। इन 15 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है। युवके ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि वह 21 मार्च को ब्रिटेन से मुंबई एयरपोर्ट आया। यहां से फिर पटना पहुंचा। शहर स्थित फुलवारीशरीफ इलाके में एक होटल में ठहरा और तबीयत खराब होने पर एक हॉस्पिटल में अपनी जांच करवाई। हालांकि उस समय उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले तो वह अपने गांव चला आया। गांव आने के बाद चांदपुरा गांव में एक शादी में शामिल हुआ। इसमें करीब 300 लोग शरीक हुए थे।
मरीज के गांव के अलावा कई गांव सील
ब्रिटेन से आए युवक में कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। आसपास के गांव के भी लोग दहशत में हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने इसुआपुर के चांदपुरा के अलावा तीन किलोमीटर की परिधि के कुछ गांवों को सील कर दिया है।