पटना : कोरोना का कहर महाराष्ट्र से ज्यादा अब दिल्ली में देखने को मिल रहा है। आमलोगों के साथ मरीजों का इलाज और देखरेख में लगे स्वास्थ्यकर्मी लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला सर गंगाराम हॉस्पिटल का है। यहां के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समेत 108 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। क्योंकि, कोरोना के दो मरीजों के संपर्क में यहां के स्वास्थ्यकर्मी आए थे। इससे पहले दिल्ली के एम्स और मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं।
डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण व्यवस्था की खोल रहा पोल
कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में इस वायरस का संक्रमण होना आम बात हो गई है। इससे यह साफ होता है ये सभी कितना ज्यादा जोखिम उठाकर इलाज में लगे हैं। सरकार के स्तर से किए गए इंतजाम की पोल खोलने के लिए संक्रमित डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की संख्या काफी है।