पटना : कोरोना वायरस से डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बाद अब बैंक कर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। सबसे बुरी स्थित राजधानी पटना के बैंकों की है। जहां हर दिन किसी न किसी बैंक के अफसर या कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। कई बैंकों को सील कर दिया गया है। पटना के चंपापुर स्थित आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर संजय कुमार के पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक सील कर दिया गया है। बता दें बैंक मैनेजर कुछ दिनों से बीमार थे। इनमें पॉजिटिव मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कप मच गया है। मनेर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के व्यापुर ब्रांच का एक कर्मी पॉजिटिव मिला है। यह बैंक भी सील कर दिया गया है। बिहटा के आनंदपुर स्थित पाटलिपुत्र मध्य ग्रामीण बैंक को भी सील कर दिया गया है। इस बैंक की भी मैनेजर कुमारी रश्मि पॉजिटिव मिली है।
अन्य जिलों में भी बैंकों की स्थिति चिंताजनक
राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों के बैंकों के भी कर्मचारी लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। हालांकि सभी बैंकों को बंद नहीं किया जा रहा है। जिस बैंक में दो या उससे अधिक कर्मी संक्रमित निकल रहे हैं, उस बैंक को दो या तीन दिन तक बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है। फिर खोला जा रहा है।